‘तेजस्वी यादव ने पकड़ी ममता बनर्जी की राह’ कमर में हुई दर्द को भी बनाया चुनावी मुद्दा

जिस तरीके से ममता बनर्जी ने भी 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पैर में चोट दिखा कर सहानुभूति बटोरने की कोशिश की थी, ठीक वैसे ही पिछले दिन तेजस्वी यादव ने अपने पैर में लगी मोच और कमर दर्द से खासा परेशान दिखे। उन्हें मंच से कार्यकर्ताओं ने सहारा देकर नीचे उतारा। जिसके बिना देर उन्होंने बड़ी चालाकी से इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए उन्होंने शनिवार को बताया कि उनकी कमर में दर्द है जो बढ़ गया है।

‘तेजस्वी यादव ने पकड़ी ममता बनर्जी की राह’ कमर में हुई दर्द को भी बनाया चुनावी मुद्दा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने को है। ऐसे में दो चरण के खत्म हुए मतदान के बाद राजनीतिक पार्टियां तीसरे चरण के लिए मैदान में उतरे अपने चुनावी योद्धाओं को जीताने के लिए खूब पसीने बहा रही है। राजनीतिक पार्टियां अपने कैंडिडेट्स को जिताने के लिए साम, दाम, दंड, भेद जैसी पुरानी चाणक्य नीति भी अपनाने से भी गुरेज नहीं कर रही है। इस लिस्ट में अगर तेजस्वी यादव का नाम सबसे उपर है कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। क्योंकि अपने विरोधियों पर हमला करने के साथ-साथ अब वो बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की राह पर चल पड़े हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस तरीके से ममता बनर्जी ने भी 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पैर में चोट दिखा कर सहानुभूति बटोरने की कोशिश की थी, ठीक वैसे ही पिछले दिन तेजस्वी यादव ने अपने पैर में लगी मोच और कमर दर्द से खासा परेशान दिखे। उन्हें मंच से कार्यकर्ताओं ने सहारा देकर नीचे उतारा। जिसके बिना देर उन्होंने बड़ी चालाकी से इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए उन्होंने शनिवार को बताया कि उनकी कमर में दर्द है जो बढ़ गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मेरा यह दर्द बिहार के उन करोड़ों बेरोजगार युवाओं की तकलीफ के आगे कुछ भी नहीं है।

तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, 'महीनों से अलट-पलट वाली अथक सामाजिक राजनीतिक यात्रा रही है। आराम के अभाव एवं निरंतर यात्रा के कारण दो हफ्ते से कमर में हल्का दर्द था, दो दिन से अचानक बढ़ गया।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 'लेकिन मेरा ये दर्द बिहार के उन करोड़ों बेरोजगार युवाओं की तकलीफ के आगे कुछ भी नहीं है, जो नौकरी-रोजगार की आस में बैठे हैं जिनके सपनों को विगत 10 वर्षों में धर्म की आड़ में कुचला गया है। मैं अपने दर्द को भूल जाता हूं जब देखता हूं कैसे गरीब माताओं-बहनों को महंगाई के कारण रसोई चलाने में भारी पीड़ा का अनुभव होता है। किसान भाइयों को सिंचाई के साधन व फसल का उचित दाम नहीं मिलने तथा संसाधनों के अभाव एवं रोजी-रोटी के लिए लाखों साथियों के पलायन का कष्ट देखता हूं, तो मुझे मेरा दर्द महसूस भी नहीं होता।

अपने एक्स हैंडल पर तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि 'छात्र को पीड़ा है क्यूंकि उन्हें अच्छी पढ़ाई नहीं मिल पा रही। बिहार के मेरे बुज़र्गों की पीड़ा है कि उन्हें अच्छी दवाई नहीं मिल पा रही, थाना और ब्लॉक के भ्रष्टाचार से आमजन परेशान है। हर वर्ग को पीड़ा है क्यूंकि उनके अधिकार, उनका न्याय उन्हें नहीं मिल पा रहा है। मैं इन सबों की तकलीफ में अपने आप को साझीदार मानता हूं।'

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार में एनडीए सरकार से जनता त्रस्त है। ऐसे में यदि मैंने अपनी पीड़ा की चिंता की और ये कदम रुक गए तो फिर लोगों की उम्मीदें भी बुझ जाएगीं। महंगाई, तानाशाही, अत्याचार और अन्याय की आग में बिहार झुलसता रहेगा। इसलिए मैंने तय किया है कि भले ही बाधा कितनी हो, भले ही दर्द कितना हो, रुकना नहीं है, झुकना नहीं है और थकना नहीं है। लक्ष्य की प्राप्ति तक चलते जाना है, बढ़ते जाना है, जीतते जाना है जीताते जाना है। लक्ष्य प्राप्त किए बिना रुकना मेरे खून में नहीं है।'