नीतीश कुमार से मुलाकात करने सीएम आवास पहुंचे आनंद मोहन, जेडीयू में होंगे शामिल..?

धवार(27 दिसंबर) की दोपहर में पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की है। उनके साथ उनकी पत्नी और आरजेडी नेता लवली आनंद भी थी...

नीतीश कुमार से मुलाकात करने सीएम आवास पहुंचे आनंद मोहन, जेडीयू में होंगे शामिल..?

PATNA: बुधवार(27 दिसंबर) की दोपहर में पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की है। उनके साथ उनकी पत्नी और आरजेडी नेता लवली आनंद भी थी। जिसके बाद सियासी गलियारों में कयासों का दौर शुरु हो गया है कि जल्द ही आनंद मोहन जेडीयू में शामिल हो सकते हैं।

सीएम आवास पर पूर्व सांसद और नीतीश कुमार की करीब 20 मिनट तक यह मुलाकात हुई। आनंद मोहन के इस मुलाकात के बाद से बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। वहीं आनंद मोहन के आने के फौरन बाद बिहार सरकार में मंत्री और नीतीश कुमार के बेहद करीबी बिजेंद्र यादव भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे।

सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद बाहर निकले आनंद मोहन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि एक अच्छी मुलाकात हुई है। यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। जेडीयू में शामिल होने को लेकर ऐसी कोई बात नहीं हुई है. मुख्यमंत्री जी से तो हमलोग लगातार मिलते रहे हैं। हमलोग पुराने मित्र हैं। जेपी आंदोलन के समय से हमलोग साथ हैं।

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट