पटना में 18 लाख रुपयों के कपड़े की हुई चोरी का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 10 कुख्यात चोरों को किया टांग लिया
राजधानी पटना में बढ़ती ठंड के साथ चोरी की घटनाओं में तेजी के साथ वृद्धि देखी गई है। चोरी के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने के लिए पुलिस भी लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। पटना पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 9 सदस्यों के साथ चोरी के सामानों को बरामद किया है।
PATNA: राजधानी पटना में बढ़ती ठंड के साथ चोरी की घटनाओं में तेजी के साथ वृद्धि देखी गई है। चोरी के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने के लिए पुलिस भी लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। पटना पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 9 सदस्यों के साथ चोरी के सामानों को बरामद किया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों पीरबहोर थाना क्षेत्र में दो चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें लगभग 18 लाख रुपए के कपड़ों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि दोनों चोरी की घटना को अंजाम देने में गिरफ्तार आशीष उर्फ रिहूल और रिशु मुख्य किरदार है। जो दुकानों में काम करने के साथ ही चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था।
पुलिसिया पुछताछ में आशीष उर्फ रिहुल ने बताया की चोरी की घटना को अंजाम देने में भय दिखाने के लिए हथियार किराए पर लिया करते थे। जक्कनपुर थाना क्षेत्र के रोहित की गिरफ्तारी हुई है। जिसके पास से लोडेड देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। वहीं गिरफ्तार राहुल के निशानदेही पर रौशन के घर से 9 हथियारों को बरामद किया गया है। फिलहाल रौशन और एक अन्य सत्या फरार हैं, जो पटना में अपराधियों को किराए पर हथियार मुहैया कराया करता था। बहरहाल कुल 10 की गिरफ्तारी चोरी और हथियार बरामदगी मामले में पटना पुलिस ने की है ।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट