पटना सिटी में सुबह-सुबह हुए गोलीकांड में घायल एक युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के जलला रोड में हुई सुबह गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी थी वही गोली लगने के बाद दोनों का इलाज पटना के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा था। वहीं एक का इलाज पटना के एनएमसीएच अस्पताल में चल रहा था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक का नाम लल्लू कुमार यादव हैं।

पटना सिटी में सुबह-सुबह हुए गोलीकांड में घायल एक युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

PATNA: पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के जलला रोड में हुई सुबह गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी थी वही गोली लगने के बाद दोनों का इलाज पटना के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा था। वहीं एक का इलाज पटना के एनएमसीएच अस्पताल में चल रहा था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक का नाम लल्लू कुमार यादव हैं।

बताया जाता है कि लल्लू कुमार यादव अपने मित्र सूरज के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। वहीं अपराधी 5 से 6 की संख्या में आते हैं और ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर देते हैं। इसके बाद सूरज और लालू दोनों घायल हो जाते हैं। सूरज को पटना के राजेश्वरी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है और लल्लू यादव को पटना के एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है। जिसका इलाज के क्रम में मौत हो जाती है।

वहीं परिजनों ने एनएमसीएच अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का एक बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल का सिस्टम काफी बिगड़ा हुआ है और यहां पर किसी तरह का सही इलाज नहीं किया जाता। वहीं लल्लू कुमार यादव को जब गोली लगी थी तो वह ठीक-ठाक था और अपने पूरे होशो हवास में पुलिस को अपना बयान भी दिया था। लेकिन डॉक्टरों के सही इलाज नहीं करने के कारण लल्लू कुमार यादव कि मौत हो गई।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट