कॉलेज खुलते ही गोलीबारी और बमबाजी से दहला पटना यूनिवर्सिटी, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कैंपस

सोमवार(4 दिसंबर) को कॉलेज खुलते ही बमबारी और गोलीबारी से पटना यूनिवर्सिटी दहल उठा। पिछले सात महीने में ये 15 वीं घटना है। बताया जा रहा है कि अंधाधुंध गोलीबारी के साथ बमबाजी भी की गई है। जिसमें एक छात्र के घायल होने की सूचना है...

कॉलेज खुलते ही गोलीबारी और बमबाजी से दहला पटना यूनिवर्सिटी, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कैंपस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: सोमवार(4 दिसंबर) को कॉलेज खुलते ही बमबारी और गोलीबारी से पटना यूनिवर्सिटी दहल उठा। पिछले सात महीने में ये 15 वीं घटना है। बताया जा रहा है कि अंधाधुंध गोलीबारी के साथ बमबाजी भी की गई है। जिसमें एक छात्र के घायल होने की सूचना है, जिसे इलाज के पास के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही यूनिर्सिटी कैंपस पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार दो हॉस्टल के छात्रों के बीच हुआ विवाद घटना का कारण बताया जा रहा है। दोनों तरफ से बड़ी संख्या में पहुंचे छात्रों ने बमबाजी और गोलीबारी से यूनिर्सिटी कैंपस के थर्रा दिया। घटना के बाद से यूनिर्सिटी कैंपस में दहशत का माहौल कायम हैं। यूनिर्सिटी कैंपस में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

आपको बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में आए दिन गोलीबारी और बमबाजी की घटना होती रहती है। सोमवार को कॉलेज खुलते ही नदवी और मिंटू हॉस्टल के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। देखते-देखते विवाद काफी बढ़ गया और दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच गोलीबारी और बमबाजी होने लगी। छानबीन में जुटी पुलिसः नगर डीएसपी पुलिस बल के साथ विवि कैंपस पहुंचे हैं। उपद्रवी छात्र को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, पुलिस के आने की सूचना मिलने के बाद उपद्रवी छात्र होस्टल से फरार बताए जा रहे हैं। कॉलेज आए अन्य छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है।