मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर रवाना, अभी-अभी पहुंचे पटना एयरपोर्ट, जानें पूरा शेड्यूल

बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आज से प्रगति यात्रा पर हैं। अभी-अभी नीतीश कुमार अपने आवास से एयरपोर्ट के लिए निकले हैं। जहां से वो हेलीकॉप्टर से बेतिया के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर रवाना, अभी-अभी पहुंचे पटना एयरपोर्ट, जानें पूरा शेड्यूल

PATNA: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आज से प्रगति यात्रा पर हैं। अभी-अभी नीतीश कुमार अपने आवास से एयरपोर्ट के लिए निकले हैं। जहां से वो हेलीकॉप्टर से बेतिया के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर रवाना हो गए है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से बेतिया जा रहे हैंमुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेतिया में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन करेंगे और समीक्षा बैठक भी करेंगे।

आपको बता दें कि प्रगति यात्रा की शुरूआत 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण से हो रही है. 24 दिसंबर को नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण में रहेंगे. 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी. 26 दिसंबर को नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी. 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में नीतीश की प्रगति यात्रा होगी. वहीं, 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का समापन होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2016 में उन्होंने निश्चय यात्रा निकाली थी. इसका उद्देश्य सात निश्चय के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करना था. 9 नवंबर 2016 से इस यात्रा का आगाज हुआ था. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी कहा था कि सीएम भीषण ठंड में हर साल यात्रा करते हैं और लोगों से फीडबैक लेते हैं. इस बार प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री लोगों से मिलकर उनसे फीडबैक लेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे.

पटना से इंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट