ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और पटना पुलिस ने मसौढ़ी में मारा बड़ा छापा, बड़े-बड़े ब्रांड्स का लाखों का नकली माल बरामद

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजधानी पटना के मसौढ़ी में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और पटना पुलिस ने मसौढ़ी में मारा बड़ा छापा, बड़े-बड़े ब्रांड्स का लाखों का नकली माल बरामद

MASAURHI: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजधानी पटना के मसौढ़ी में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है। मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ला, जहानाबाद रोड में एक नकली माल तैयार कर रही फैक्टरी पर पटना पुलिस और ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने रेड को अंजाम दिया है। जहां से बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली माल समेत फिनिश्ड- अनफिनिश्ड प्रॉडक्ट, नकली रैपर्स बरामद किए हैं। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। वहीं के फैक्टरी के मालिक मनोज सिंह को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बरामद किए गए नकली सामानों में टोरेंट फार्मा(Torrent Pharma) का काइमोरल फोर्ट टैबलेट(chymoral forte tablet), सिपला(Cipla) कंपनी का केटोसिप शैम्पू(ketocip shampoo), हिमालय(himalya) कंपनी का कोफ्लेट सिरप समेत रेकिट बेंकिजर लि. (Reckitt Benckiser Ltd.) एवं इमामी लिमिटेड(Imami Limited) का भी नकली माल बरामद किया है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना इलाके के कृष्णापुरी मोहल्ले में  बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली माल समेत नकली रैपर्स तैयार किए जा रहे हैं। सूचना के उपरांत ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम उक्त स्थान पर पहुंची और सूचना को सही पाया। जिसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने मसौढ़ी थाना और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मामले की सूचना दी। मसौढ़ी थाने की पुलिस और ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने संयुक्त रुप से मनोज सिंह के फैक्टरी पर छापा मारा।

ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने आगे बताया छापेमारी के दौरान मौके से टोरेंट फार्मा(Torrent Pharma) का काइमोरल फोर्ट टैबलेट(chymoral forte tablet), सिपला(Cipla) कंपनी का केटोसिप शैम्पू(ketocip shampoo), हिमालय(himalya) कोफ्लेट सिरप समेत रेकिट बेंकिजर लि. (Reckitt Benckiser Ltd.) एवं इमामी लिमिटेड(Imami Limited) का भी नकली माल बरामद किया है। फैक्टरी के मालिक मनोज सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई है।