चिराग का दही चूड़ा भोज बना खास मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी अध्यक्ष तक प्लान ...?
मकर संक्रांति पर बिहार में सियासत देखने को मिलती है तमाम सियासी गलियारों दही चूड़ा भोज का आयोजन किया जाता है ऐसे में इस बार राबड़ी आवास पर पर आयोजन नहीं हुआ लेकिन तेज प्रताप यादव का दही चूड़ा भोज चर्चा का विषय रहा, तो वही अब मकर संक्रांति के मौके पर लोजपा रामविलास के कार्यालय में दही चुरा भोज का आयोजन किया गया
NBC24 DESK - मकर संक्रांति पर बिहार में सियासत देखने को मिलती है तमाम सियासी गलियारों दही चूड़ा भोज का आयोजन किया जाता है ऐसे में इस बार राबड़ी आवास पर पर आयोजन नहीं हुआ लेकिन तेज प्रताप यादव का दही चूड़ा भोज चर्चा का विषय रहा, तो वही अब मकर संक्रांति के मौके पर लोजपा रामविलास के कार्यालय में दही चुरा भोज का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी

अध्यक्ष नितिन नवीन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय मंत्री दिलीप जायसवाल के अलावा का एनडीए के नेता शामिल हुए इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरीके से आए यह गठबंधन की मजबूती को दर्शाता है साथी कहा कि जो विजन है विकसित बिहार बनाने का उसे पर तो चर्चा हुई ही लेकिन घर परिवार की भी चर्चा हुई और मकर संक्रांति एक नई ऊर्जा देती है साथ ही तेज प्रताप यादव के भोज में शामिल नहीं होने के कारण कहा कि व्यस्तता के वजहों से नहीं जा पाते हैं लेकिन हम सब एक परिवार है..... तेज प्रताप के एनडीए में आने के सवाल पर कहा ऐसी कोई बात होगी तो जानकारी मिल जाएगी लेकिन ऐसी कोई खबर नहीं है
पटना से कृपा शंकर की रिपोर्ट
Manshi Pandey