‘नीतीश कुमार का उम्र हो गया, अब बिहार नहीं संभाल पा रहे, पिछली बार भी महिलाओं को लेकर अटपटा बोला था..’ राजद विधायक रेखा देवी बोलीं- माफी मांगे सीएम..
बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र का बुधवार को तीसरा दिन था। जो काफी हंगामेदार रहा। मॉनसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।
PATNA: बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र का बुधवार को तीसरा दिन था। जो काफी हंगामेदार रहा। मॉनसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं नीतीश कुमार ने एक बार फिर से भड़क गए। नीतीश कुमार ने आरजेडी विधायक रेखा देवी को खूब सुनाया। मुख्मंत्री ने कहा कि आप महिला है...चुप बैठिए...आपको कुछ पता नहीं है...जिसको लेकर विधायक रेखा देवी ने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. वो क्या बोलते हैं, उनको खुद पता नहीं चलता है।
नीतीश कुमार पर रेखा देवी का पलटवार
राजद विधायक रेखा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठीक नहीं हैं. हम लोग तो आरक्षण को लेकर अपनी बात रख रहे थे. हाय हाय सरकार कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक अंट संट बोलने लगे. राजद विधायक रेखा देवी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ठीक रहते तो इस ढंग से महिला पर नहीं बोलते. पहले भी जनसंख्या मामले को लेकर महिला पर क्या-क्या बयान दिए थे, सब जानते हैं.
आरजेडी विधायक रेखा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री को खेद व्यक्त करना चाहिए. मुख्यमंत्री की उम्र हो गई है. बिहार चला नहीं पा रहे हैं. मुख्यमंत्री ठीक नहीं है और इसीलिए इस तरह की बात करने लगते हैं, महिलाओं के खिलाफ बोलने लगते हैं.
बता दें कि बिहार विधानसभा में आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने आज जमकर हंगामा किया. जब विपक्षी सदस्य वेल में पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे, उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद थे. पहले कांग्रेस के विधायक मुन्ना तिवारी से मार्शल ने धक्का मुक्की की और उनसे पोस्टर छीन लिया. हंगामा अभी चल ही रहा था कि मुख्यमंत्री अचानक राजद विधायक रेखा देवी पर भड़क गए. मुख्यमंत्री ने कहा महिला हो तुमको कुछ मालूम है? 2005 के बाद महिलाओं को हमने आगे बढ़ाया है।