राजद विधायक किरण देवी के घर CBI का छापा, लालू के करीबी हैं पति; आरा से पटना तक फैला बालू का कारोबार

राजद विधायक किरण देवी और उनके पति अरुण यादव पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शिकंजा कसा है। भोजपुर के अंगियांव में स्थित विधायक के आवास पर सीबीआई की टीम छापामारी कर रही है। किरण देवी के पति लालू के करीबी माने जाते हैं।

राजद विधायक किरण देवी के घर CBI का छापा, लालू के करीबी हैं पति; आरा से पटना तक फैला बालू का कारोबार

NBC24 DESK:- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की करीबी और विधायक किरण देवी पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शिकंजा कसा है। भोजपुर के संदेश विधायक किरण देवी और उनके पति अरुण यादव के आवास पर सीबीआई की टीम छापामारी कर रही है। सीबीआई के अफसर अलग-अलग गाड़ियों से पहुंचे हैं। बस से जवान आए हुए हैं।

आपको बता दें कि किरण देवी के पति अरुण यादव भी विधायक रह चुके हैं। अरुण यादव भोजपुर के बड़े बालू कारोबारी भी हैं। आरा से लेकर पटना तक उनका बड़ा कारोबार है। अरुण यादव के जेल में रहने के कारण पिछले चुनाव मे सन्देश विधानसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी किरण देवी को राजद ने टिकट दिया था। 

सीबीआई की टीम मंगलवार सुबह से संदेश विधानसभा की राजद विधायक किरण देवी के गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अगिआंव स्थित आवास पर तलाश ले रही है। करीबी सूत्रों ने बताया कि सुबह छह बजे से छापामारी चल रही है। आवास पर विधायक और पूर्व विधायक समेत परिवार के अन्य सदस्य भी हैं। छापामारी की खबर सुनकर विधायक के करीबी भी धीरे-धीरे आवास पहुंच रहे हैं।