राजधानी पटना में बड़ी वारदात, कंकड़बाग में जमीन की रजिस्ट्री कराने आए युवक से अपराधियों ने एक करोड़ रुपये लूटे

राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी है। जमीन की रजिस्ट्री कराने आए एक युवक से अपराधियों ने एक करोड़ रुपये लूट लिए हैं। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोकनगर रोड नंबर-13 की यह घटना बताई जा रही है।

राजधानी पटना में बड़ी वारदात, कंकड़बाग में जमीन की रजिस्ट्री कराने आए युवक से अपराधियों ने एक करोड़ रुपये लूटे

PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी है। जमीन की रजिस्ट्री कराने आए एक युवक से अपराधियों ने एक करोड़ रुपये लूट लिए हैं। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोकनगर रोड नंबर-13 की यह घटना बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि रुपये लेकर कुछ लोग जमीन की रजिस्ट्री कराने आए थे। इसी दौरान अपराधियों ने पिस्तौल भिड़ाकर एक करोड़ लूट लिए और नवादा की ओर फरार हो गए हैं। कंकड़बाग थाने में पीड़ितों ने बताया कि आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल सटाकर वारदात को अंजाम दिया। 

जाते-जाते चार मोबाइल भी अपराधियों ने लूट लिए। इस संबंध में कंकड़बाग के थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बताया कि एक माह से जमीन की रजिस्ट्री को लेकर बातचीत चल रही थी। आज एक प्राइवेट ऑफिस में एक करोड़़ रूपये लेकर नवादा का युवक पहुंचा था। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।