नौबतपुर में लोगों ने 3 युवकों को चोर बताकर पोल से बांधकर जमकर जमकर पीटा

पटना के नौबतपुर में 3 युवक को चोर बताकर पोल से बांधकर जमकर पिटाई किया गया है। चोर होने के शक में लोगों ने लात-घूंसे, चप्पल और पत्थर बरसाए हैं। तीनों युवक नशे में धुत बताया जा रहा था।

नौबतपुर में लोगों ने 3 युवकों को चोर बताकर पोल से बांधकर जमकर जमकर पीटा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAUBATPUR: पटना के नौबतपुर में 3 युवक को चोर बताकर पोल से बांधकर जमकर पिटाई किया गया है। चोर होने के शक में लोगों ने लात-घूंसे, चप्पल और पत्थर बरसाए हैं। तीनों युवक नशे में धुत बताया जा रहा था।

घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के नगर बाजार की है, जहां लोगों द्वारा कानून हाथ में लेते हुए तीन युवकों को पोल बांधकर पीटा गया। इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक को लात-घूंसे , चप्पल से मार रहे हैं और कुछ लोग पत्थर से भी मारते दिखाई दे रहे हैं।

घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है, ग्रामीणों ने तीन युवक को पोल से बांध मारपीट की। चोर होने के शक में लोगों ने तीनों को पकड़ा था। हालांकि बाद में ग्रामीणों ने नौबतपुर थाने को सूचना दिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है। नशे की हालत में तीनों युवक को पुलिस थाने ले आई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ की जा रही है। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि तीनों युवक को नशे की हालत में अजय नगर बालाजी गांव से पकड़ा गया है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट