BREAKING NEWS: बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर

मोकामा से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने गोलीबारी मामले में कोर्ट में आत्म-समर्पण किया है।

BREAKING NEWS: बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर

MOKAMA: मोकामा से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने गोलीबारी मामले में कोर्ट में आत्म-समर्पण किया है। 

आपको बता दें कि मोकामा में लंबे समय से एकक्षत्र राज कर रहे बाहुबली अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग हो गई। उनकी गाड़ी और समर्थकों को निशाना बनाते हुए दर्जनों राउंड फायरिंग हुई और इसका आरोप सोनू और मोनू गैंग पर लग रहा है। सोनू और मोनू के बारे में कहा जा रहा है कि ये दोनों एक दौर में अनंत सिंह के लिए ही काम करते थे, लेकिन फिर पैसों के चलते बात बिगड़ गई।

सोनू और मोनू दोनों भाई हैं और उनके पिता पटना हाई कोर्ट में वकालत करते हैं। दोनों भाई एक लोकल गैंग चलाते हैं और ईंट भट्टे का कारोबार करते हैं। दोनों जलालपुर गांव के रहने वाले हैं और अपराधी हैं। उनके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं। 

पटना से इंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट