पटना में महादलित नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क पर आगजनी कर जताया विरोध, पुलिस थाने को घेरा
राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में बीते दिनों सोमवार (8 जनवरी) को जनवरी को दो महादलित नाबालिग बच्चियों के साथ हुए रेप के बाद स्थानियों का गुस्सा फूट पड़ा है। सैकड़ों की संख्या में बुधवार(10 जनवरी) को आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में फुलवारीशरीफ थाने का घेराव कर दिया है...
PATNA: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में बीते दिनों सोमवार (8 जनवरी) को दो महादलित नाबालिग बच्चियों के साथ हुए रेप के बाद स्थानियों का गुस्सा फूट पड़ा है। सैकड़ों की संख्या में बुधवार(10 जनवरी) को आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में फुलवारीशरीफ थाने का घेराव कर दिया है। लोगों ने सड़क आगजनी कर वाहन के आवाजाही को रोक दिया है। आक्रोशितों की मांग है कि थाना प्रभारी को निलंबित करने के साथ अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।
आपको बता दें कि सोमवार सोमवार को सुबह 10 बजे के आस दो नाबालिग महादलित परिवार की बच्चियां बगल के गांव में जलावन लाने गई उसके बाद से दोनों लापता हो गई थीं। बच्चियों के परीजन पूरी रात दिन अपने बच्चियों को खोज बिन कर रहे थे। मंगलवार की सुबह दोनों बच्चियों को उसके घर के नजदीक खेत में फेंका हुआ देखा गया, आसपास के लोग जब इकट्ठा होकर उस बच्ची के नजदीक जाकर देखा कि एक 8 साल बच्ची की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरी की सांसे चल रही थी। दोनों बच्चियों अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी व बेहोश थी। बच्ची के परिजन व गांव के लोग जब दोनों बच्चियों को लेकर पटना एम्स अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल के डॉक्टरों ने 8 साल की बच्ची को मृत घोषित किया। जबकि दूसरी 12 साल की बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 12 साल की बच्ची बेहोश है बच्ची की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट