बेतिया के धनकुबेर निकले डीईओ रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन
बिहार के बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां डीईओ रजनीकांत प्रवीण के आवास पर हुए विजिलेंस की रेड के बाद शिक्षा विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है
BETTIAH: बिहार के बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां डीईओ रजनीकांत प्रवीण के आवास पर हुए विजिलेंस की रेड के बाद शिक्षा विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में विभाग का संकल्प पत्र जारी किया है. उन्होंने बताया है कि निलंबन अवधि के दौरान रजनीकांत प्रवीण का मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, पूर्णिया किया जाता है. इस दौरान उन्हें सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता ही देय होगा.
शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने कहा है कि, पटना के विशेष निगरानी इकाई द्वारा गुरुवार सुबह बेतिया के डीईओ रजनीकांत प्रवीण के आवास और अन्य स्थान पर छापेमारी की गई. इस दौरान दो करोड़ रुपए नकद और कई अचल संपत्ति प्राप्त होने की सूचना मिली है. उसके अलावा छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है.