भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह का अपने ही संसदीय क्षेत्र में भारी विरोध, BJP कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर की नारेबाजी ...

एनएच- 28 पर बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव के पास एनएच के किनारे खड़े पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाकर उनका विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने गिरिराज के काफिले को घेर लिया और हाथ में बीजेपी के झंडे के साथ साथ काले झंडे लेकर गिरिराज सिंह वापस जाओ के नारे लगाए. जिसके कारण गिरिराज सिंह का काफिला कुछ देर तक एनएच पर रूका रहा.

भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह का अपने ही संसदीय क्षेत्र में भारी विरोध, BJP कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर की नारेबाजी ...

BEGUSARAI: भाजपा के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. बछवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे गिरिराज सिंह को उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की है.

बता दें, लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिराज सिंह इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में पूरी तरह से सक्रीय हो गए हैं और लगातार लोगों से संपर्क में हैं. गिरिराज सिंह चुनाव के मद्देनजर लगातार जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा करने के साथ ही योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. गिरिराज सिंह रविवार को बरौनी डेयरी में शिलान्यास कार्यक्रम के बाद बछवाड़ा में आयोजित एकीकृत उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे.

इस कड़ी में एनएच- 28 पर बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव के पास एनएच के किनारे खड़े पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाकर उनका विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने गिरिराज के काफिले को घेर लिया और हाथ में बीजेपी के झंडे के साथ साथ काले झंडे लेकर गिरिराज सिंह वापस जाओ के नारे लगाए. जिसके कारण गिरिराज सिंह का काफिला कुछ देर तक एनएच पर रूका रहा.

मालूम हो कि, इस मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने काला झंडा दिखाने वाले लोगों को हटाकर मामले को शांत कराया है. काला झंडा दिखाने वाले लोगों का कहना था कि बेगूसराय में लगाए गए पेप्सी प्लांट में जिले के एक भी आदमी को रोजगार नहीं मिला. काम सिर्फ उसी को मिला जिसने गिरिराज सिंह को पांच-पांच लाख रुपए दिए हालांकि बीजेपी का कहना है कि भाजपा के कार्यकर्ता सड़क किनारे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के स्वागत में खड़े थे. इसी दौरान सीपीआई समर्थित कुछ लोगों ने काला झंडा दिखाया है.