ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर मिली बड़ी सफलता, हाजीपुर में लाखों का नकली माल किया बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन मोहल्ला में तिलेश्वर राय के मकान में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है। जहां से बड़े-बड़े ब्रांड्स के लाखों रुपयों के नकली सामान बरामद किया है।
HAJIPUR: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन मोहल्ला में तिलेश्वर राय के मकान में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है। जहां से बड़े-बड़े ब्रांड्स के लाखों रुपयों के नकली सामान बरामद किया है। जिसमें फेविक्युक, शैम्पु, क्रीम, आईटीसी कंपनी का शेवलॉन, निमाईल, इमामी कंपनी का नवरत्न हेयर आयल, आयोडेक्स, बोरोप्लस, नवरत्न पॉउडर, रैकेट बेंकाइजर, विट, डेटॉल साबुन, फिनिश्ड और अनफिनिश्ड प्रोडक्ट समेत रैपर और रॉ मैटेरियल बरामद किया है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम और हाजीपुर नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से इस छापेमारी को अंजाम दिया है।
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर में बड़े पैमाने पर बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट बेचे जाने के साथ मोटी कमाई की जा रही है। जिसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम आरोपी मनोहर राय, पिता- जगत राय पर नजर बनाए हुई थी। सूचना कंफर्म होने पर वैशाली एसपी को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद सदर डीएसपी ने नगर थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर पुष्पम प्रज्ञाय के साथ पुलिस टीम को ब्रांड प्रोटेक्शन के साथ मौके पर भेजा। जहां से ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. ने लाखों का नकली माल बरामद किया। मकान मालिक तिलेश्व राय और मनोहर राय की मिलीभगत से ये गोरख धंधा फल-फुल रहा था। हालांकि मनोहर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकि आरोपियों की तलाश जारी है।
बताते चलें कि छापेमारी के दौरान शिवहर से ट्रांसफर होकर नगर थाना आए एसआई रधुनंदन ने इस छापेमारी को प्रभावित करने हरमुमकिन प्रयास किया। एसआई रघुनंदन ने ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम पर सख्ती दिखाने के साथ-साथ पैसे का बड़ा ऑफर भी दे डाला। वहीं नकलचियों के खिलाफ थाने में एफआईआर रजिस्टर होने के दौरान भी आरोपी पक्ष की ओर से एसआई रघुनंदन केस ना रजिस्टर करने की दलीलें दे रहे थे।
पूरे मामले को लेकर सदर डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी मनोहर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि पटना से ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम आई थी। जिसके बाद नगर थाने की पुलिस और ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली उत्पादों को बरामद किया है।