BPSC अभ्यर्थियों के साथ हो गया खेला, दिल्ली-पटना तेजस एक्सप्रेस 11 घंटे से ज्यादा लेट, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की छूटी परीक्षा

बिहार में BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर मचे बवाल के बीच आज शनिवार को री-एग्जाम लिया जा रहा है। राजधानी पटना के 22 केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच परीक्षा ली जा रही है..

BPSC अभ्यर्थियों के साथ हो गया खेला, दिल्ली-पटना तेजस एक्सप्रेस 11 घंटे से ज्यादा लेट, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की छूटी परीक्षा

PATNA: बिहार में BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर मचे बवाल के बीच आज शनिवार को री-एग्जाम लिया जा रहा है। राजधानी पटना के 22 केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा केंद्र में एंट्री का समय सुबह 9.30 से 11 बजे तक का है। परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। इस बीच दिल्ली-पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस परीक्षा में शामिल होने आ रहे अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई है। दरअसल घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनों की चाल थम गई है। दिल्ली-पटना तेजस राजधानी भी 11 घंटे ज्यादा देरी से चल रही है। दिल्ली से ही ट्रेन 3 घंटे की देरी से चली थी।

जिसको लेकर जेडीयू एमएलसी और राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी चिंता जताते हुए एक्स पर लिखा कि BPSC की पुनर्परीक्षा में शामिल होने हेतु अभ्यर्थीगन गाड़ी सं० 12310 दिल्ली-पटना तेजस राजधानी से पटना आ रहे हैं। ट्रेन दिल्ली से 8:30 PM को रवाना हुई है, जबकि अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय सुबह 9:30 बजे है। नीरज कुमार ने आगे लिखा कि कृपया रेलवे प्रशासन से अनुरोध है कि ट्रेन की समय सारणी को इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित करे।

फिलहाल दिल्ली-पटना तेजस एक्सप्रेस के 11 घंटे से ज्यादा देरी से लेट होने के चलते कई अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई है। पटना के बापू परिसर केन्द्र की रद्द प्रारंभिक परीक्षा आज हो रही है। पटना में 22 केन्द्रों पर परीक्षा के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण हो इसके लिए गश्ती मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के बाहर भी एक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी रहेंगे। सात मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए गश्ती में रहेंगे। कोई धरना प्रदर्शन नहीं करे, इस पर भी नजर रहेगी। परीक्षा 12 बजे से दो बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर सुबह साढ़े नौ बजे से अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।