नवादा में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से प्रदूषण जांच केंद्र संचालक की हुई मौत

नवादा में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से प्रदूषण जांच केंद्र संचालक की मौत मौत हो गयी। मृतक शौच के लिए सड़क पर गांव की ओर जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है।

नवादा में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से प्रदूषण जांच केंद्र संचालक की हुई मौत

NAWADA: नवादा में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से प्रदूषण जांच केंद्र संचालक की मौत मौत हो गयी। मृतक शौच के लिए सड़क पर गांव की ओर जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है।

बता दें कि जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के अतौआ गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक प्रदूषण जांच केंद्र संचालक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान जमुई जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी विपिन सिंह का 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में किया गया।  मुन्ना कुमार अपने पिता का इकलौता पुत्र था।

बताया जा रहा है कि मुन्ना केंदुआ बाईपास में प्रदूषण जांच केंद्र चलाने का काम कर रहा था। सुबह में शौच के लिए अतौआ गांव की ओर गया था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हीं हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं इकलौते पुत्र की मौत से उसके माता-पिता पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री के साथ पत्नी को छोड़ गया है।