विदेशी महिला से छिनतई करने वाले दो अपराधी को बोधगया पुलिस ने 8 घंटे मे किया गिरफ्तार
बिहार के गया जिले के बोधगया में थाईलैंड से घूमने आए विदेशी महिला से 7 से 10 मार्च के बीच दो थाई महिलाओं के साथ शाम को लूट की घटना घटी । गौरतलब है कि रॉयल थाई महावाणिज्य दूतावास ने विदेशी महिला पर्यटकों के साथ हुई छिनतई की..
GAYA: बिहार के गया जिले के बोधगया में थाईलैंड से घूमने आए विदेशी महिला से 7 से 10 मार्च के बीच दो थाई महिलाओं के साथ शाम को लूट की घटना घटी । गौरतलब है कि रॉयल थाई महावाणिज्य दूतावास ने विदेशी महिला पर्यटकों के साथ हुई छिनतई की घटना डीएम डॉ त्यागराजन को पत्र लिख कर प्रकाश में लाया है। उसने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। पर्यटन को झटका पहुंचने की आशंका जताई है। थाई दूतावास ने भेजे गए पत्र में बताया है कि 7 और 10 मार्च को देर शाम करीब 9 बजे बोधगया में महाबोधि मंदिर से दर्शन कर लौट रही महिला के साथ छिनतई की घटना हुई है।
पहली घटना में पीड़िता को वापस अपना वतन को लौटना था। इस वजह से पुलिस को सूचित नही कर पाई। दूसरी घटना के बाबत थाई दूतावास के कहना है कि पीड़िता पुलिस बूथ में घटना की जानकारी देने को गई पर वहां पुलिस वाले नहीं मिले।
इस मामले में जिले के एसएसपी आशीष भारती ने छिनतई मामले में अपराधी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित किया । साथ ही में इस तरह की घटना भविष्य में न हो इस बाबत भी ठोस कदम उठाए जाने का निर्देश एसपी सिटी और बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल को दिया है।
विदेशी महिला के साथ छिनतई मामले के लिए SDPO बोध गया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है।विशेष टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से विदेशी महिला से लूट करने वाले दो अपराधी को मात्र 8 घण्टे में गिरफतार कर जेल भेज दिया गया।
गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट