मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन इस वजह से अभी जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर

सिवान के पूर्व सांसद और दिवंगत बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को जमीन विवाद में गोलीबारी के मामले में जमानत मिल गई है। बुधवार 22 नवंबर को दायर हुई जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद गुरुवार 23 नवंबर को उनको कोर्ट ने जमानत दे दी है।

मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन इस वजह से अभी जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर

SIWAN: सिवान के पूर्व सांसद और दिवंगत बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को जमीन विवाद में गोलीबारी के मामले में जमानत मिल गई है। बुधवार 22 नवंबर को दायर हुई जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद गुरुवार 23 नवंबर को उनको कोर्ट ने जमानत दे दी है। लेकिन जमानत मिलने बावजूद अभी वो जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे, क्योंकि क्योंकि मोतीहारी जिले में भी एक एफआईआर दर्ज है। जिसमें अभी जमानत मिलनी बाकी है।

आपको बता दें कि ओसामा शहाब को फिलहाल सिवान के छपिया गांव में 42 कट्ठा जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी मामले में जमानत मिली है। वहीं मोतिहारी जिले में दर्ज एफआईआर पर जमानत मिलनी अभी बाकी है।

ओसामा शहाब के वकील ने बताया कि बुधवार को जमानत अर्जी दाखिल की गई थी, जिसमें बहस हुई थी. हमारे सीनियर है अरुण कुमार उन्होंने ने ही ओसामा शहाब की तरफ से बहस की थी। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज उनको जमानत मिल गई है। लेकिन मोतिहारी में भी एक मामला दर्ज है, जब वहां से भी बेल मिल जाएगी तभी वो बाहर आएंगे।