भाइयों की हिम्मत और दिलेरी से टली बड़ी वारदात, पिस्टल और बाइक छोड़ भागे बदमाश, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद

राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में भाइयों की हिम्मत और दिलेरी से बड़ी वारदात टल गई। भाइयों ने ऐसी हिम्म्त दिखाई कि हत्या की नीयत से आए अपराधियों को बाइक और पिस्टल छोड़कर भागना पड़ा। दरअसल, बुधवार की देर शाम माखनपुर ईदगाह के पास दो हथियारबंद अपराधी एक बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे, लेकिन घरवालों की हिम्मत और सूझबूझ से उनकी साजिश नाकाम हो गई।

भाइयों की हिम्मत और दिलेरी से टली बड़ी वारदात, पिस्टल और बाइक छोड़ भागे बदमाश, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में भाइयों की हिम्मत और दिलेरी से बड़ी वारदात टल गई। भाइयों  ने ऐसी हिम्म्त दिखाई कि हत्या की नीयत से आए अपराधियों को बाइक और पिस्टल छोड़कर भागना पड़ा। दरअसल, बुधवार की देर शाम माखनपुर ईदगाह के पास दो हथियारबंद अपराधी एक बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे, लेकिन घरवालों की हिम्मत और सूझबूझ से उनकी साजिश नाकाम हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सुधीर कुमार अपने भाई संजीव कुमार और विनोद कुमार के साथ रोज की तरह घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे। उनमें से एक ने सीधे सुधीर कुमार पर पिस्टल तान दी और फायरिंग करने ही वाला था कि सुधीर और उनके भाई बहादुरी दिखाते हुए अपराधियों से भिड़ गए और हथियार छीनने की कोशिश की।

भाइयों की दिलेरी और हिम्मत से अपराधी घबरा गए और मौके से अपनी मोटरसाइकिल, हथियार और जिंदा कारतूस छोड़कर भाग निकले। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए। तुरंत ही स्थानीय थाने को सूचना दी गई, जिसके बाद आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने अपराधियों के द्वारा छोड़े गए हथियार, बाइक और कारतूस को जब्त कर लिया है।

वहीं, पास की एक दुकान के दुकानदार ने बताया कि वारदात से ठीक पहले एक अपराधी उनकी दुकान से सिगरेट लेकर बिना पैसे दिए चला गया। जब दुकानदार की पत्नी ने विरोध किया तो अपराधी ने उसे धमकाते हुए कहा कि तुम्हारा सुहाग उजाड़ देंगे। बच्चों को भी पिस्टल दिखाकर डराया गया। 

पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, और पुलिस अब उसी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है। वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है, अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल, मौके से एक मोटरसाइकिल, दो हथियार और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

 बता दें कि इसी आलमगंज इलाके में कुछ दिन पहले नहर रोड पर मां-बेटी की हत्या कर दी गई थी, और उनके पिता को गोली मारी गई थी। उस केस में भी अबतक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस बार कितनी जल्दी अपराधियों तक पहुंच पाती है।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट