MLC ELECTION 2024: बीजेपी ने एमएलसी उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, इस बड़े नेता का कटा पत्ता

बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीजेपी ने बिहार विधान परिषद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है।

MLC ELECTION 2024: बीजेपी ने एमएलसी उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, इस बड़े नेता का कटा पत्ता

PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीजेपी ने बिहार विधान परिषद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, डॉ. लालमोहन गुप्ता और अनामिका सिंह का नाम शामिल है, वहीं शाहनवाज हुसैन का पत्ता इस बार कट चुका है।

बीजेपी के पास MLC की चार सीट

बीजेपी के पास बिहार विधानसभा में खाली हो रही 11 सीटों में से चार सीटें हैं. इन चार में से एक सीट पर 'हम' पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया है. बची हुई तीन सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान शनिवार को कर दिया है. इससे पहले शुक्रवार को राजद ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी.

 

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट