भोजपुरिया स्टार पवन सिंह ने की विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा, इस सीट से आजमाएंगे हाथ

बिहार के भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉवर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस साल होने जा रहे विस चुनाव में भोजपुरी अभिनेता और गायक अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं

भोजपुरिया स्टार पवन सिंह ने की विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा, इस सीट से आजमाएंगे हाथ
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार के भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉवर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस साल होने जा रहे विस चुनाव में भोजपुरी अभिनेता और गायक अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने अभी तक पार्टी और सीट की घोषणा नहीं की है।

क्या बीजेपी में होंगे शामिल?

पवन सिंह ने स्पष्ट कहा कि लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी से टिकट मिलेगी या नहीं? इस सवाल पर पवन सिंह मुस्कुराते हुए कहा कि आने वाले समय में सबकुछ पता चल जाएगा.

लोकसभा चुनाव में जीत नहीं मिलने पर कहा कि उनकी जीत से ज्यादा चर्चा उनकी हार की हो रही है. पवन सिंह के बयान से साफ है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मैदान में उतरेंगे. हालांकि अभी तक ना पवन सिंह ने पार्टी का नाम बताया है और ना ही किसी पार्टी से उन्हें ऑफर दिया गया है.

आपको बता दें कि ज्योति सिंह भी मैदान में हैं और लोगों से लगातार मिल रही हैं. उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि भी चुनाव लड़ेंगी. अभी हाल में ज्योति सिंह जदयू नेता सह पूर्व सांसद आनंद मोहन से मुलाकात की है. इससे संभावना जतायी जा रही है ये जदयू से चुनाव लड़ सकते हैं. कहा कि बहुत जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

इधर, बुधवार को विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि भारत में किसी को भी चुनाव लड़ने का अधिकार है. बीजेपी से टिकट मिलने पर कहा कि ये पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का काम है. उन्होंने कहा कि पहले भी पवन सिंह आते थे. उन्हें प्राथमिकता मिलेगी.