बिहार विधानमंडल का बजट सत्र: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ का अभिभाषण शुरू, अब होगी नीतीश की अग्निपरीक्षा....
सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव समेत दोनों सदनों के पक्ष और विपक्ष के सदस्य मौजूद हैं. इस कड़ी में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सभी विधायकों को धन्यवाद दिया. अपने संबोधन में कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित है और यह आगे भी जारी रहेगा
PATNA: आज का दिन बिहार राजनीती के लिए बेहद अहम् हैं. विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर के अभिभाषण शुरू हो गया है. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति के संबोधन के साथ दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई. इसके बाद दोनों सदनों के सदस्य सेंट्रल हॉल पहुंचे, जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर संयुक्त सभा को संबोधित कर रहे हैं.
बता दें, सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव समेत दोनों सदनों के पक्ष और विपक्ष के सदस्य मौजूद हैं. इस कड़ी में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सभी विधायकों को धन्यवाद दिया. अपने संबोधन में कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित है और यह आगे भी जारी रहेगा और राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार काम कर रही है. हर घर नल जल योजना को राज्य में लागू किया गया.
साथ ही उन्होंने कहा- सरकार ने 7 निश्चय कार्यक्रम को लागू किया. अति पिछड़ों के लिए राज्य में लगातार काम किया जा रहा है. हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. राज्य में सुशासन की सरकार, कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता है. पुलिसकर्मियों की कमी को जल्द दूर किया जायेगा. पुलिस के लिए आधारभूत संरचाओं का विकास किया जा रहा है और कई थानों की स्थापना की गयी है.
मालूम हो, राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने न्याय के साथ विकास का काम किया है. रोजगार को लेकर सरकार ने कई ठोस कदम उठाये हैं. स्वरोजगार के लिए कई प्रभावकारी योजनाएं प्रारंभ की गयी है. महिला सशक्तीकरण को लेकर सरकार ने कई काम किये हैं. महिलाओं में रोजगार और स्वरोजगार के लिए कई योजनाएं शुरू की गयी है. इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है.
इसके अलावा अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा कि, सात निश्चय दो के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. सरकार ने 7 निश्चय कार्यक्रम को लागू किया.अति पिछड़ों के लिए राज्य में लगातार काम किए जा रहे है. हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. महिला उद्यमी, रोजगार मुखी युवा और समृद्ध गांव सरकार का संकल्प है. सरकार इस ओर लगातार आगे बढ़ रही है.