बिहार में जल्द ही आयुष्मान कार्ड बनने का काम होगा शुरू, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज...
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड धारकों को आगामी 2 से 12 मार्च के बीच आवेदन करना होगा. राशनकार्ड धारक पीडीएस दुकान पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कागजात जमा कर सकते हैं. वे तमाम राशनकार्ड धारक जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची में नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के जरिए लाभ दिया जाएगा.
PATNA: राज्य में जल्द ही आयुष्मान कार्ड बनाने के काम शुरू किया जायेगा. सरकार ने इसके लिए तारीख भी तय कर दी है. बिहार में सभी राशन दुकानों पर आगामी 2 मार्च से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. दरअसल, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य के राशनकार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. इसके तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
बता दें, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड धारकों को आगामी 2 से 12 मार्च के बीच आवेदन करना होगा. राशनकार्ड धारक पीडीएस दुकान पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कागजात जमा कर सकते हैं. वे तमाम राशनकार्ड धारक जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची में नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के जरिए लाभ दिया जाएगा. आयुष्मान कार्ड बनवाने में किसी तरह की परेशानी आने पर बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने टोल फ्री नंबर 104 कॉल कर सकते हैं.
मालूम हो, एनडीए सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को कैबिनेट से मंजूरी दी थी. इसके तहत राज्य सरकार अपने स्तर पर जरूरतमंद परिवारों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराएगी. बिहार के राशनकार्ड धारक परिवार जो केंद्र सरकार की पीएम जन आरोग्य योजना से वंचित रह गए हैं, उन्हें राज्य सरकार की योजना से जोड़ा जा रहा है. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जमा कराना जरुरी हैं.