डबल मर्डर से दहला बिहार का सीवान, अपराधियों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारियों को भून डाला

बिहार का सीवान गुरुवार की सुबह डबल मर्डर से दहल उठा। बिहार को अपने बाप-दादा की जमींदारी समझ बैठे अपराधियों ने दो जमीन कारोबारियों की गोली मारकर हत्या कर दी...

डबल मर्डर से दहला बिहार का सीवान, अपराधियों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारियों को भून डाला
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SIWAN: बिहार का सीवान गुरुवार की सुबह डबल मर्डर से दहल उठा। बिहार को अपने बाप-दादा की जमींदारी समझ बैठे अपराधियों ने दो जमीन कारोबारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मरने वाले व्यक्ति अपराधिक छवि के थे। दोनों लोगों की हत्या के पीछे जमीन विवाद की बात कही जा रही है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखा बरामद किया है। घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर दलित टोला की है.

मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तेलहटा निवासी कालीचरण और सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी धर्मेंद्र डोम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि माहपुर दलित टोला में स्थानीय लोगों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने करीब जाकर देखा तो दोनों व्यक्ति के शव खून से लथपथ पड़े हुए थे।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सराय ओपी की पुलिस पहुंची. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से 12 जिंदा कारतूस और गोली का खोखा बरामद किया है। दोनों मृतक आपराधिक छवि के बताए जा रहे हैं. दोनों के ऊपर हत्या, लूट एवं बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के कांड दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.