तेजस्वी को पहले प्रेमिका ने मछली-चावल खाने को बुलाया, फिर खाने में जहर मिलाया...हालत गंभीर..

बिहार के गोपालगंज से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को पहले तो मछली-चावल खाने के लिए बुलाया, उसके बाद लड़की ने खाने में जहर मिलाया।

तेजस्वी को पहले प्रेमिका ने मछली-चावल खाने को बुलाया, फिर खाने में जहर मिलाया...हालत गंभीर..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को पहले तो मछली-चावल खाने के लिए बुलाया, उसके बाद लड़की ने खाने में जहर मिलाया। घटना जिले के बंजारी मोहल्ले का है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मछली चावल खिलाने के बहाने घर बुलाकर खाना में जहर दे दिया। जिससे प्रेमी अचेत हो गया और उसकी स्थिति गंभीर हो गई। सूचना पाकर वहां पहुंचे परिजनों उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अचेत युवक नगर थाना के बंजारी मोहल्ला का निवासी तेजस्वी शर्मा है। मिली जानकारी के अनुसार शादीशुदा तेजस्वी को शहर स्थित सिविल कोर्ट में आयी एक युवती से प्यार हो गया। यह प्यार लम्बा चलता रहा बाद में दोनों के बीच विच्छेदन हो गया। बाद में युवती द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगा कर उस पर एक मामला दर्ज करा दिया गया। युवती ने उसे शनिवार की शाम घर बुलाकर उसे जहर खिला दिया। जिससे वह बीमार हो गया। बगल में घर होने के चलते इसकी जानकारी परिजनों को हो गई।

मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस प्रेमी का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। एसआई रुचि कुमारी ने बताया युवक ने बताया कि उक्त युवती ने अपने प्रेमी को बुलाया था। उनके बीच कुछ वर्षों से रिलेशन चल रहा था।