आलमगंज में दिन के उजाले में खुलेआम चल रहे गेसिंग के अड्डे, सबकुछ जानते हुए भी पुलिस क्यों है अंजान..?
राजधानी पटना में एक बार फिर से गेसिंग का अवैध धंधा फलफूल रहा है। आलमगंज थाना क्षेत्र के समूचर चौराहा के पास फिर से गेसिंग का धंधा फलने-फूलने लगा है। एक मकान के आगे खुलेआम गेसिंग का टिकट बिक रहा है और दिन के उजाले में इसकी खरीद-फरोख्त हो रही है। सूत्रों का कहना है की मोहल्ले वासियों के ने कई बार स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी है, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

PATNA : राजधानी पटना में एक बार फिर से गेसिंग का अवैध धंधा फलफूल रहा है। आलमगंज थाना क्षेत्र के समूचर चौराहा के पास फिर से गेसिंग का धंधा फलने-फूलने लगा है। एक मकान के आगे खुलेआम गेसिंग का टिकट बिक रहा है और दिन के उजाले में इसकी खरीद-फरोख्त हो रही है।
सूत्रों का कहना है की मोहल्ले वासियों के ने कई बार स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी है, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने ऑफ कैमरा बताया कि क्विक मोबाइल के जवान आते हैं, और गेसिंग के धंधेबाज से पैसा लेकर चले जाते हैं। यही वजह है कि स्थानीय थाने की पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है। कई दबंग स्थानीय लोगों की मिलीभगत से यह अवैध धंधा खूब फलता-फूलता नजर आ रहा है।
हालांकि कुछ दिन पहले गेसिंग के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया था और राजधानी पटना में कई गेसिंग अड्डों को पुलिस ने बंद कराया था। इस दौरान कई धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन अब ये गेसिंग का अड्डा फिर से खुल चुका है और स्थानीय कई दबगों की मिलीभगत से खूब फलफूल रहा है। गेसिंग के अड्डों पर लफंगों की भीड़ लगी रहती है।
आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन सबकुछ जानते हुए भी पुलिस अनजान बनी हुई है। अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्या कारण है कि गेसिंग के अड्डे पर कार्रवाई से पुलिस कतरा रही है। लोगों ने कहा कि शीघ्र ही पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाएगी। लोगों ने खुद जोखिम मोल लेकर कई वीडियो भी जारी किए हैं।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट