आंजन नदी पुल के पास बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से पचास लाख लूटा, पिस्टल के बट से मारकर किया घायल, SP ने घटना का लिया जायजा

जमुई में बेखौफ बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख रुपए की बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी है।

आंजन नदी पुल के पास बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से पचास  लाख लूटा, पिस्टल के बट से मारकर किया घायल, SP ने घटना का लिया जायजा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

 NBC24NEWSDESK:जमुई में बेखौफ बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख रुपए की बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी है। घटना जमुई- मलयपुर मुख्य मार्ग पर आंजन नदी पुल के पास की है जहां आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने एक सोना व्यवसायी से 50 लाख रुपयों से भरे बैग को पिस्टल के बल पर लूट लिया और विरोध करने पर पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर व्यवसायी को बुरी तरह घायल कर दिया। घायल व्यवसायी की पहचान पुरानी बाजार निवासी स्व: महेश प्रसाद सोनी के पुत्र बिक्रम कुमार सोनी उर्फ बिक्की के रूप में हुई है। परिजन द्वारा घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद कई व्यवसायी देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे हैं। घटना को लेकर व्यवसायियों में दहशत फैली हुई है। वहीं 50 लाख की बड़ी लूट की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। सूचना के बाद फौरन एसपी विश्वजीत दयाल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिए और फौरन सदर अस्पताल पहुंचकर घायल व्यवसायी से घटना से संबंधित जानकारी ली और पीड़ित व्यवसायी को बदमाशों पर संख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

SP ने लूट की घटना का लिया जायजा

सूचना के बाद फौरन एसपी विश्वजीत दयाल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिए और फौरन सदर अस्पताल पहुंचकर घायल व्यवसायी से घटना से संबंधित जानकारी ली। और पीड़ित व्यवसायी को बदमाशों पर सख्त  कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। घायल व्यवसायी ने बताया कि वे हमेशा कैश लेकर कोलकाता से सोने व चांदी के आभूषण लाते थे। सभी दुकानदारों का आर्डर लेकर कैश के साथ कोलकाता जाते थे और कोलकाता से आभूषणों की खरीदारी कर संबंधित दुकानदार को देने का काम करते थे। हमेशा की तरह शुक्रवार की रात भी वे अपने डिस्कवर बाइक पर सवार होकर बैग में करीब 50 लाख रुपया के साथ जमुई रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी पीछे से दो बाइक पर सवार पांच बदमाश पीछा करते हुए बाइक को रुकवाने लगे, जब उन्होंने बाइक नहीं रोक तो अनजान नदी पुल के पास मालयपुर की ओर से अचानक एक ऑटो वाहन सामने आ गई। जिस वजह से बाइक को रोकना पड़ा। उसके बाद पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर 50 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया गया और सभी बदमाश जमुई की ओर फरार हो गया। एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि घटना की जानकारी पीड़ित व्यवसायी से ली गई है। गश्ती वाहन घटना स्थल से कुछ दूरी पर पतौना की ओर थी। अंधेरी रात और सुनसान जगह होने की वजह से बदमाशों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। घटना में दो बाइक और एक आटो की जानकारी मिल रही है। चारों ओर वाहन जांच और पुलिस गश्ती लगा दी गई है। जल्द ही बदमाशों का पर्दाफाश कर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की जाएगी.

जमुई से हसनैन खान की रिपोर्ट।