रोजगार देने के बदले लोगों से उनकी जमीन रजिस्ट्री पर लालू के करीबियों पर CBI का शिकंजा
जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब उन्होंने कई युवाओं को रेलवे में रोजगार देने का वादा किया था पर दरअसल लालू प्रसाद यादव रोजगार देने के बदले लोगों से उनकी जमीन रजिस्ट्री करवा लेते थे और इस काम में उनके साथ कई लोग भी शामिल थे |
NBC24 DESK- लालू प्रसाद यादव बिहार से सक्रिय राजनेता हैं। वे राष्ट्रीय जनता दल और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के अध्यक्ष हैं। उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान रेल मंत्री के रूप में भी कार्य किया |
जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब उन्होंने कई युवाओं को रेलवे में रोजगार देने का वादा किया था पर दरअसल लालू प्रसाद यादव रोजगार देने के बदले लोगों से उनकी जमीन रजिस्ट्री करवा लेते थे और इस काम में उनके साथ कई लोग भी शामिल थे | इसके बाद ऐसी कई खबरे आयी जैसे वे 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री बने, लेकिन चारा घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण 1997 में इस्तीफा दे दिया।
अब एकबार फिर रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में सीबीआई ने एक बार फिर लालू के करीरियों के घर दबिश दी है।पटना, भेजपुर, आरा, दिल्ली, नोयडा और गुरुग्राम समेत 9 ठिकानों पर सुबह से ही सीबीआई की रेड चल रही है। आरोप है कि लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते हुए लोगों को रेलवे में नौकरी दी और उसके एवज में जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराई है।
दरअसल, यूपीए की सरकार में लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नियुक्ति घोटाला हुआ था। लालू पर आरोप है कि उन्होंने रेलमंत्री रहते हुए गलत तरीके से लोगों को रेलवे में नौकरी दी और नौकरी देने के बदले उनसे जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराई थी। जो जमीन और फ्लेट नौकरी देने के बदले लिए गए वे लालू की पत्नी राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत उनके परिवार के अन्य लोगों के नाम से रजिस्ट्री कराए गए। इस मामले में सीबीआई और ईडी जांच कर रहे हैं। इस मामले में सीबीआई और ईडी लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, चंदा यादव समेत इस घोटाले से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
मंगलवार की सुबह सीबीआई की टीमों ने लालू के करीबियों के घर दबिश दी। लालू के करीबी पूर्व विधायक अरुण यादव की विधायक पत्नी किरण देवी के पटना स्थित सरकारी आवास, आरा और भोजपुर में सीबीआई की टीमें छापेमारी कर रही हैं। बालू कारोबारी अरुण यादव की पत्नी किरण देवी भोजपुर के अगिआंव से विधायक हैं। जानकारी के मुताबिक, किरण यादव के साथ साथ दिल्ली में पूर्व मंत्री प्रेम चंद गुप्ता के ठिकानों पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है।