बीजेपी ने दावा क्या ठोका कांग्रेस ने अपने ही विधायकों यहां कर लिया हाईजैक, किसी को बिहार आने की अनुमति नहीं

बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस ने बिहार से बाहर ही अपने सभी विधायकों को हाईजैक कर लिया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के कांग्रेस के कई विधायकों से संपर्क में होने के दावे के बाद कांग्रेस को डर सताने लगा है...

बीजेपी ने दावा क्या ठोका कांग्रेस ने अपने ही विधायकों यहां कर लिया हाईजैक, किसी को बिहार आने की अनुमति नहीं

PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस ने बिहार से बाहर ही अपने सभी विधायकों को हाईजैक कर लिया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के कांग्रेस के कई विधायकों से संपर्क में होने के दावे के बाद कांग्रेस को डर सताने लगा है कि कहीं बिहार में एनडीए की सरकार आने के बाद कहीं उनके विधायक पार्टी से छलांग मारना ना शुरु कर दें। जिसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई दिल्ली में विधायक दल की बैठक बोलकर बिहार से सभी विधायकों को बुलाया और सभी को हाईजैक कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार किसी भी विधायक को वापस बिहार नहीं आने दिया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के सभी हाईजैक विधायकों को छुट्टी मनाने के लिए शिमला भेजे जाने की तैयारी चल रही है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने यह दावा किया था कि कांग्रेस के 10 विधायक हमारे संपर्क में है और इस वजह से अब कांग्रेस पूरी तरह से डर कर अपने विधायकों को ही हाईजैक कर लिया है और जब तक बिहार में फ्लोर टेस्ट नहीं हो जाता तब तक अब कांग्रेस अपने विधायकों को वापस बिहार भेजने के मूड में नहीं है। बिहार में फ्लोर टेस्ट 12 जनवरी को होगा और उसके बाद ही कांग्रेस के विधायक बिहार वापस लौटें।

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट