जहानाबाद शहर के चर्चित श्रीराम होटल में लगी आग, होटल कर्मचारियों ने जान की बाजी लगाकर आग पर पाया काबू

बिहार के जहानाबाद से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां शहर के चर्चित ‘श्रीराम होटल’ में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई। जिसमें हजारों रुपयों के नुकसान होने की बात सामने रही है।

जहानाबाद शहर के चर्चित श्रीराम होटल में लगी आग, होटल कर्मचारियों ने जान की बाजी लगाकर आग पर पाया काबू
Image Slider
Image Slider
Image Slider

JEHANABAD: बिहार के जहानाबाद से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां शहर के चर्चित श्रीराम होटलमें शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई। जिसमें हजारों रुपयों के नुकसान होने की बात सामने रही है। हालांकि, होटल स्टाफ और फायर बिग्रेड की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

बताया जा रहा है कि होटल के बगल वाली बिल्डिंग में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई, जिसकी लपटें धीरे-धीरे सूखे पत्तों के जरिए होटल तक पहुंच गई और भीषण आग का रुप ले लिया। होटल की छत पर आधा दर्जन भरे गैस सिलेंडर रखे पड़े थे। लेकिन गनीमत ये रही कि मौके पर सो रहे होटल कर्मचारियों ने समय रहते जान की बाजी लगाकर गैस सिलेंडर को आग की चपेट में आने से बचा लिया। वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची और बिना टाईम गंवाए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

वहीं श्रीराम होटल के मालिक गुड्डू कुमार का कहना है कि होटल के साथ वाली बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। जो सूखे पत्तों की वजह से बढ़कर होटल तक आ पहुंची। हालांकि होटल के स्टाफ ने जान की बाजी लगाकर बड़ी अनहोनी होने से बचा लिया। वरना भारी नुकसान झेलना पड़ सकता था।