बिहार में 2025 में महागठबंधन की बनेगी सरकार, लालू यादव बोले- बैलेट पेपर से हो चुनाव

बिहार विधानसभा में अगले साल होने वाले चुनाव पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि हमारी पार्टी बहुमत से जीतेगी. नीतीश कुमार के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें (नीतीश) देखा है और देखेंगे.

बिहार में 2025 में महागठबंधन की बनेगी सरकार, लालू यादव बोले- बैलेट पेपर से हो चुनाव

पटना: बिहार विधानसभा में अगले साल होने वाले चुनाव पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि हमारी पार्टी बहुमत से जीतेगी. नीतीश कुमार के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें (नीतीश) देखा है और देखेंगे. ईवीएम को लेकर उठ रहे सवाल पर भी कहा कि 'बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए.'

अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव आने वाले हैं ..? इस सवाल पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बोले कि 'अगले साल होने वाले चुनाव (बिहार विधानसभा चुनाव) में हमारी पार्टी जीतेगी.' वहीं नीतीश कुमार के सवाल पर कि बिहार में उन्होंने (पक्ष) कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार की लीडरशीप में होंगे. इस सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, 'हमारी पार्टी जीतेगी, नीतीश को तो हमने देखा है और देखेंगे.'

उनसे यह सवाल पूछा गया कि लगातार विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठा रहा है. विपक्ष का कहना है कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए. लालू यादव ने इस सवाल पर कहा कि 'जरूर बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए.'