गया में ‘हम’ कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का फूंका पुतला, सीएम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

गया शहर की सड़कों पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के कार्यकर्ताओं का गुस्सा अचानक फूट पड़ा. कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. सबसे पहले हम पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय गांधी मैदान पहुंचे, जहां से प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के पुतले को फूंका और जमकर नारेबाजी की.

गया में ‘हम’ कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का फूंका पुतला,  सीएम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

GAYA: शहर की सड़कों पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के कार्यकर्ताओं का गुस्सा अचानक फूट पड़ा. कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. सबसे पहले हम पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय गांधी मैदान पहुंचे, जहां से प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के पुतले को फूंका और जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि जीतन राम मांझी गरीब-गुरबों के नेता हैं, वे जब सदन में बोल रहे थे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और तुम-तड़ाक की भाषा का प्रयोग किया. यह कहीं से भी सही नहीं है. इससे हमलोग काफी मर्माहत हुए हैं. जीतन राम मांझी वर्ष 1980 से विधायक हैं और कई विभागों के मंत्री भी रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार यह कहते हैं कि उन्होंने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन सच्चाई यह है कि नीतीश कुमार ने अपने लोभ में उन्हें मुख्यमंत्री बनाया और रबड़ स्टैम्प की तरह इस्तेमाल करना चाहते थे, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया. जीतन राम मांझी नीतीश कुमार से सीनियर व्यक्ति हैं, ऐसे में नीतीश कुमार का इस तरह की भाषा का प्रयोग करना कहीं से भी सही नहीं है. हमलोग मांग करते हैं कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे.

इस मौके पर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमित कुमार, वरिष्ठ नेता सत्येंद्र राय,  नंदलाल मांझी,  दीना मांझी, मुकेश चौधरी, शंकर मांझी, दिवाकर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट