आरा तनिष्क शोरुम लूटकांड के बदमाशों का एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली, इतना गहना बरामद

बिहार के आरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सोमवार की सुबह में तनिष्क शोरुम लुटने वाले अपराधियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है।

आरा तनिष्क शोरुम लूटकांड के बदमाशों का एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली,  इतना गहना बरामद
Image Slider
Image Slider
Image Slider

ARA: बिहार के आरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सोमवार की सुबह में तनिष्क शोरुम लुटने वाले अपराधियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि सोमवार की सुबह में भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित तनिष्क शोरुम में बदमाशों ने धावा बोला था। ग्राहक बनकर घुसे लुटेरों ने करीब 25 करोड़ रुपयों के जेवर लूट लिए थे। बदमाश सोने, चांदी, हीरे के गहने और कैश लेकर फरार हो गए थे। लुटेरों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

पुलिस गिरफ्त में आए दोनों सारण जिले के बताये जा रहे हैं। एक बदमाश सोनपुर और दूसरा दिघवारा इलाके का है। दोनों को गोली भी लगी है। आरा छपरा सीमा पर बबुरा के पास पकड़े गए तनिष्क शोरूम के कुछ लुटेरे हैं। पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई है। तीन बैग में आभूषण ले जाने की बात कही जा रही है, जिनमे से दो बैग में भरा आभूषण बरामद हुआ है। बड़हरा में पकड़े गये अपराधियों का इलाज कराया जा रहा है।

अपराधियों की संख्या सात बताई जा रही है। इनमें एक अपराधी ने मास्क लगाया था, जबकि अन्य सभी अपराधी मुंह खुला रखे थे। ग्राहक बनकर पहले तो अपराधी तनिक ज्वेलर्स में घुसे। इसके बाद फिर दो अपराधी घुसे, जिसके बाद हथियार के बल पर लूटपाट कीगई है। इस दौरान मौजूद सेल्समैन रोहित कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। वहीं गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकुर के सर पर पिस्तौल तान उनके पास की दोनाली रायफल लूट ली गई।