पुलिस लाइन के बैरक के सामने एएसआई ने सिर में गोली मार दी जान, 40 दिनों की छुट्टी के बाद लौटे थे ड्यूटी पर

गया पुलिस लाइन के बैरक के सामने स्थित बगीचे में 41 वर्षीय एएसआई नीरज कुमार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। नीरज कुमार गया के मुफस्सिल थाने में एएसआई के पद पर तैनात थे, और वे लखीसराय जिले के रहने वाले थे।

पुलिस लाइन के बैरक के सामने एएसआई ने सिर में गोली मार दी जान, 40 दिनों की छुट्टी के बाद लौटे थे ड्यूटी पर
Image Slider
Image Slider
Image Slider

GAYA : गया पुलिस लाइन के बैरक  के सामने स्थित बगीचे में 41 वर्षीय एएसआई नीरज कुमार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। नीरज कुमार गया के मुफस्सिल थाने में एएसआई के पद पर तैनात थे, और वे लखीसराय जिले के रहने वाले थे। 

उनके बड़े बेटे महेंद्र सिंह ने बताया कि वे लगभग 40 दिनों की छुट्टी बिता कर परसों ही घर से ड्यूटी के लिए बैरक लौटे थे। परिजनों का कहना है कि वह कम पढ़े-लिखे थे। उन्हें केस डायरी लिखने में दिक्कत आ रही थी। नीरज कुमार 2008 बैच के सिपाही थे, और 2024 में ही एआईएस पद पर पदोन्नति हुई थी।

 सूत्रों के अनुसार बुधवार की देर रात अपने बैरक के सामने बगीचे में अपनी सिर में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या उन्होंने कर ली। उस समय बगल के कमरे में उनके साथी क्रिकेट मैच देख रहे थे। इस कारण गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं पड़ी। अहले सुबह उनका शव बगीचे में देखा गया। डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने घटना की जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को शव सौंप दिया।