‘देश के महा कन्फ्यूज सीएम हैं नीतीश कुमार’, चिराग का मुख्यमंत्री पर तंज
चिराग ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए देश का महा कन्फ्यूज सीएम बता दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के सीएम का काम इस पार्टी में रहने पर उस पार्टी में और उस पार्टी में रहने इस पार्टी में झांकने का बचा है।
PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के सांसद चिराग पासवान ने दिल्ली से पटना पहुंचते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। चिराग ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए देश का महा कन्फ्यूज सीएम बता दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के सीएम का काम इस पार्टी में रहने पर उस पार्टी में और उस पार्टी में रहने इस पार्टी में झांकने का बचा है।
शुक्रवार(20 अक्टूबर) को दिल्ली से पटना लौटे चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश को ये तक पता नहीं होता है किस मंच से क्या बोलना है। चिराग ने ये प्रतिक्रिया नीतीश के बीजेपी के साथ मरते दम तक दोस्ती निभाने वाले बयान पर दी है।
नीतीश पर हमला करते हुए चिराग ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि किस तरह से नीतीश कुमार ने दो-दो बार बिहार के जनादेश का अपमान किया है। जब वोट होता है तो किसी के साथ जाकर चुनाव लड़ लेते हैं और जब कुर्सी के सुख के लिए उन्हें किसी और का साथ लेना रहता है तो वह जनादेश का अपमान करके किसी और के साथ चले जाते हैं।
वहीं नीतीश कुमार का बीजेपी प्रेम जागने के सवाल चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश की पलटने की पुरानी आदत है। उन्होंने एक के बाद एक अपने ही नेताओं को हाशिए पर डाल दिया है। लोगों ने सही कहा है कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको मुख्यमंत्री ने ठगा नहीं। इसी का नतीजा है कि जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है।