बेगूसराय में एक निजी स्कूल पर बदमाशों ने मारा बम, बाल-बाल बचे बच्चे, इलाके में दहशत

बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां एक निजी विद्यालय में बम विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई।

बेगूसराय में एक निजी स्कूल पर बदमाशों ने मारा बम, बाल-बाल बचे बच्चे, इलाके में दहशत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

Begusarai: बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां एक निजी विद्यालय में बम विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। लेकिन बम विस्फोट होने के कारण इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। बताया जाता है कि शहर के असामाजिक तत्वों के द्वारा निजी विद्यालय पर बम विस्फोट किया गया घटना के बाद सभी फरार हो गए।

बताया जाता है कि जब स्कूल पर बम फेंका गया और बम फटा तो उस दौरान वहां मजदूर काम कर रहे थे. धमाका होने की आवाज सुनकर सभी लोग काम छोड़कर भाग खड़े हुए. मौके पर भगदड़ मच गई, मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का बताया जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि, जिस वक्त यह हमला हुआ उस दौरान स्कूल में काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे.

स्थानील लोगों की माने तो प्राइवेट स्कूल के पड़ोस में एक घर का निर्माण कराया जा रहा है. इस बीच दोपहर में कुछ असामाजिक तत्व मौके पर पहुंचे और स्कूल पर बम फेंका. बम प्राइवेट स्कूल के खिड़की पर लगा और जोर का धमाका हुआ. धमाके से स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. इसके बाद जब तक आसपास से लोग इकट्ठा होते तब तक सभी फरार हो गए.