लोजपा (रामविलास) से अलग हुए पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार, चिराग पासवान पर लगाया बड़ा आरोप...

डॉ. अरुण कुमार ने चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि चिराग पासवान ने मेरे साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि, जिस पार्टी में मेरे बराबर का कोई नेता नहीं हो और दूसरे को टिकट दिया जाए और मुझे नहीं दिया जाए तो मैं समझता हूं कि ये मेरे साथ धोखा है. ऐसी पार्टी में रहने का मतलब क्या है?

लोजपा (रामविलास) से अलग हुए पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार, चिराग पासवान पर लगाया बड़ा आरोप...

PATNA : बिहार की राजनीतिक गलियारें से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहाँ लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है. जी हां, जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार ने LJP(R) को छोड़ दिया है और चिराग पासवान की पार्टी से खुद को अलग कर लिया है.

बता दें कि, डॉ. अरुण कुमार ने चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि चिराग पासवान ने मेरे साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि, जिस पार्टी में मेरे बराबर का कोई नेता नहीं हो और दूसरे को टिकट दिया जाए और मुझे नहीं दिया जाए तो मैं समझता हूं कि ये मेरे साथ धोखा है. ऐसी पार्टी में रहने का मतलब क्या है?

साथ ही भावुक होते हुए डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि वे चिराग पासवान को नेता नहीं मानते हैं क्योंकि उन्होंने मेरे साथ धोखा किया. उन्होंने मुझे चाचा कहा, पितातुल्य कहा और मैंने भावुक होकर अपनी पार्टी मर्ज कर दी लेकिन जब धोखे से ही चलना है तो उनका भविष्य जानें. उन्हें शुभकामना हैं कि वे सफल हों.

उन्होंने साफ तौर पर कहा की मैं धोखा नहीं देता हूं. मैंने चिराग पासवान को स्पष्ट कह दिया है कि मैं आपसे अलग हो रहा हूं. जहानाबाद से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि जल्द ही वे तय करेंगे, जो जनता चाहेगी, वही होगा.