लालू-तेजस्वी की असदुद्दीन ओवैसी ने बढ़ाई मुश्किल, बिहार में अब 15 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) बिहार में 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को इसकी औपचारिक घोषणा की।

लालू-तेजस्वी की असदुद्दीन ओवैसी ने बढ़ाई मुश्किल, बिहार में अब 15 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

PATNA: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) बिहार में 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को इसकी औपचारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पहले 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन जनता की आग्रह पर पांच सीटों को और हम लोगों ने बढ़ाया है। इसमें पाटलिपुत्र, काराकाट भी शामिल है। कुल मिलाकर अभी तक हमने 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की ऐलान किया है।

मधुबनी सीट पर भी हम लड़ सकते हैं चुनाव- अख्तरुल ईमान

अख्तरुल ईमान ने कहा कि एक और मधुबनी सीट पर भी हमारी पार्टी विचार कर रही है। वहां के लोगों ने आग्रह किया है इसलिए मधुबनी सीट पर भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन उसके लिए अभी क्लियर नहीं किया गया है। पार्टी के ऐलान में काराकाट, गोपालगंज शिवहर, दरभंगा, वाल्मीकि नगर ये नए सीट हैं जहां से पार्टी चुनाव लड़ेगी।