तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार ने कर दिया आउट..! BPSC शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के पोस्टर पर तेजस्वी की तस्वीर नहीं, केवल सीएम की तस्वीर
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर पटना के गांधी मैदान में बड़ा मंच तैयार किया गया है। जहां बड़े स्तर पर पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। लेकिन चर्चा का विषय बनने वाली बात यह है कि इन पोस्टरों से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आउट कर दिया गया है। मंच पर लगे पोस्टर पर सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो लगाई गई है
PATNA: राजधानी पटना के गांधी मैदान में कल यानि 2 नवंबर को बीपीएससी शिक्षक भर्ती में चयनित 25 हजार शिक्षकों को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र बांटेंगे। जिसको लेकर बड़े समारोह का आयोजन किया गया है। करीब 27 जिलों से 25 हजार शिक्षक अभ्यर्थी कल नियुक्ति पत्र लेने पहुंचेंगे। बिहार में इतने लेवल पर हुई भर्ती के क्रेडिट लेने को लेकर जेडीयू और राजद में होड़ मची हुई है। आरजेडी नेताओं का कहना है कि तेजस्वी ने पढ़ाई, कमाई और दवाई का वादा पूरा किया है। लेकिन इसी बीच एक बड़ा वाक्या चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर पटना के गांधी मैदान में बड़ा मंच तैयार किया गया है। जहां बड़े स्तर पर पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। लेकिन चर्चा का विषय बनने वाली बात यह है कि इन पोस्टरों से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आउट कर दिया गया है। मंच पर लगे पोस्टर पर सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो लगाई गई है, तेजस्वी यादव की तस्वीर मौजूद नहीं है। हालांकि मुख्य मच के होर्डिंग पर 1 लाख 20 हजार 336 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के नीतीश कुमार के अलावा विशिष्ट अथिति के रूप में तेजस्वी यादव का नाम लिखा गया है।मंच पर लगे पोस्टर से तेजस्वी यादव की तस्वीर नदारद होने के बाद ये चर्चा का विषय बना हुआ है।
बीपीएससपी शिक्षक भर्ती रिजल्ट आने के बाद आरजेडी अपने नेता के तारीफों के पुल बांधे जा रही थी, आरजेडी शिक्षक भर्ती को तेजस्वी यादव की उपल्बधि बताकर खूब प्रचारित कर रहा है, वहीं पोस्टर से तेजस्वी यादव की तस्वीर को जगह नहीं मिलना सवालों के घेरे में आ गया है।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट