गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस..

मगध प्रमंडल का इकलौता अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल को मेल के माध्यम से अपराधियों ने बम से उड़ाने की दी धमकी दी है, वहीं पुलिस मामले के जांच मे जुटी है...

गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस..

GAYA: बिहार के ग़या जिले से बड़ी खबर आ रही है मगध प्रमंडल का इकलौता अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल को मेल के माध्यम से अपराधियों ने बम से उड़ाने की दी धमकी! वहीं पुलिस मामले के जांच मे जुटी है!

वहीं इस संदर्भ मे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल के प्राचार्य अर्जुन चौधरी ने बताया कि 28 दिसंबर को मेरे मेल पर एक मेल आया उस मैसेज में लिखा था कि पूरे अस्पताल को बम से उड़ा देंगे। उन्होंने यह भी बताया मेल करने वाले कोई असमाजिक तत्व के द्वारा किया गया है। लेकिन इस धमकी भरे मेल से सारे अस्पताल को लोग भयभीत है।

श्री चौधरी ने ये भी बताया कि इसकी सूचना मेडिकल थाना को दिए थे! सूचना के बाद मेडिकल थाना द्वारा डॉग स्काउट और बम निरोधक दस्ता से  पूरे मेडिकल कालेज को जांच कराया गया लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इस धमकी भरा मेल से पूरे अस्पताल मे दहशत फैल का माहौल बना हुआ है लोग डरे सहमे है!

 वहीं इस संदर्भ मे गया के सीटीएसपी हिमांशु ने बताया कि पिछ्ले दिन एक मेल आया था उस मेल मे लिखा था जितने भी बिहार मे मेडिकल कालेज अस्पताल है उसको बम से उड़ा देगे ये मेल यूजर्स सैलू  पर्सन सत्तर प्रसन के नाम से मेल आया था  उस मेल मे लिखा था कि बिहार मे जितने भी मेडिकल कालेज अस्पताल है उसे बम से उड़ा देगे जिसमें से गया के मेडिकल कालेज भी है! उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले पर मेडिकल प्रशासन को ओर से एक लिखित आवेदन भी दिया गया है पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है! और जो भी इस तरह की मेल के माध्यम से धमकी दी है उसे पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट