बिहार के इस गांव में एक साथ 4 बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत, पूरे गांव में पसरा मातम
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बांका से सामने आ रही है, जहां तालाब में नहाने गई 4 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।
BANKA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बांका से सामने आ रही है, जहां तालाब में नहाने गई 4 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। घटना जिले के चांदन प्रखंड के आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदबड़ी पंचायत के बेहरार गांव की है। मंगलवार की सुबह में चारों बच्चियां करमा धरमा पर्व को लेकर तालाब में नहाने के लिए गई थी, तभी डूबने के कारण उनकी मौत हो गई।
मृतक में बेहरार गांव निवासी शंकर यादव की पुत्री पूनम कुमारी (14), संजय यादव की पुत्री निशा कुमारी (12), विनोद यादव की पुत्री पुष्पा कुमारी (15) एवं बजरंगी यादव की पुत्री ज्योति कुमारी (14) शामिल हैं। एक साथ गांव की चार बच्चियों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की पांच बच्चियां रविवार की सुबह गांव के ही तालाब में स्नान करने गई थीं। इसी दौरान चार बच्चियां डूबने लगीं। हल्ला करने पर ग्रामीण पहुंचे तथा चारों को तालाब से निकाला गया।
जिसमें पूनम कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, इसके बाद अनाफानन में ग्रामीणों ने तीन बच्चियों को इलाज के लिए पड़ोस के जमुई जिला क्षेत्र के झाझा स्थित अस्पताल ले गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर तीनों बच्चियों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना पर आनंदपुर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे तथा चारों बच्चियों के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया।