पिस्टल के बल पर डांसर से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
बाइक पर लिफ्ट देकर सारण जिले के दिघवारा रेलवे स्टेशन पहुंचाने के बहाने तीन युवकों ने एक डासंर से पिस्तौल के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने स्थानीय थाना में तीन युवकों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। गिरफ्तार मनीष व मनोज कुमार शंकरपुर के निवासी है।

DANAPUR : बाइक पर लिफ्ट देकर सारण जिले के दिघवारा रेलवे स्टेशन पहुंचाने के बहाने तीन युवकों ने एक डासंर से पिस्तौल के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने स्थानीय थाना में तीन युवकों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। गिरफ्तार मनीष व मनोज कुमार शंकरपुर के निवासी है।
इस संबंध में दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि मंगलवार को दियारा के शंकरपुर गांव में शादी ससारोह में डांस करने के लिए 25 वर्षीया महिला अपने पति के साथ आयी थी। बुधवार की सुबह शंकरपुर से अपने पति के साथ दिघवारा रेलवे स्टेशन जा रही थी। इसी दौरान एक युवक ने बाइक से डांसर व उसके पति को दिघवारा पहुंचाने के लिए अपने दो दोस्तों को बाइक के साथ बुलाया और बाइक पर डांसर व उसके पति को बैठकर दिघवारा रेलवे स्टेशन ले जाने के दौरान शंकरपुर के सूनसान बधार से पिस्तौल के बल पर मकई के खेत में लेकर जाकर डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर डांसर व उसके पति को गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद तारित्व कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों शाहपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। एक अभियुक्त नागेन्द्र कुमार अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।