नवादा में कड़ी सुरक्षा के बीच 4 जून को होगी मतगणना, बिना आईकार्ड के प्रवेश वर्जित, जुलूस पर भी रोक

नवादा में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। काउंटिंग को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच और एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने जिला समाहरणाल सभागार में संयुक्त रुप से प्रेसवार्ता आयोजित की

नवादा में कड़ी सुरक्षा के बीच 4 जून को होगी मतगणना, बिना आईकार्ड के प्रवेश वर्जित, जुलूस पर भी रोक

NAWADA: नवादा में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। काउंटिंग को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच और एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने जिला समाहरणाल सभागार में संयुक्त रुप से प्रेसवार्ता आयोजित की। इस दरम्यान मतगणना क़ो लेकर तैयारी के बारे में पत्रकारों से अपनी बात रखी।

नवादा में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी काउंटिंग : इस मौके पर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि आगामी 04 जून 2024 की सुबह 8 बजे से सर्वप्रथम पोस्टल बैलट की गणना होगी। इसके आधे घंटे के बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम से मतों की गणना प्रारंभ होगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहेगी। पूरी मुस्तैदी के साथ निष्पक्ष ,पारदर्शी और शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना कार्य संपन्न कराए जाएंगे।

जिला प्रशासन द्वारा मतगणना केंद्र पर व्यापक तैयारी : आगामी 04 जून को होने वाली लोकसभा मतगणना को लेकर कई स्तरीय सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। मतगणना स्थल की गणना हॉल का निगरानी सीसीटीवी कैमरे के द्वारा होगी। वज्रगृह में जिस स्थान पर ईवीएम रखा गया है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। स्थल के चारों ओर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। परिसर में किसी को भी भटकने की अनुमति नहीं है।

ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा में 24 घंटे अर्द्घसैनिक बलों के जवान तैनात रहते हैं। स्थल के पास सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना केंद्र की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी। ड्रोन कैमरे से सुबह से मतगणना के अंतिम समय तक निगरानी रखी जाएगी।

मतगणना के बाद जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई  : जिला पदाधिकारी ने कहा असामाजिक तत्वों पड़ कड़ी निगरानी रहेगी। साथ ही एक टीम सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर भी नजर रखेगी। मतगणना के दिन ही कड़ी सुरक्षा के बीच वजगृह को खोला जाएगा, जिसमें सभी प्रत्याशी के अभिकर्ता के समक्ष पेटी खोला जाएगा।  मतगणना के बाद एहतियातन किसी प्रकार के जुलूस पर पाबंदी रहेगी, कोई bhi जीत दर्ज करने वाले नेता विजयी जुलूस नहीं निकालेंगे। । मतगणना के केंद्र में प्रवेश एवं पुनः प्रवेश हेतु भारत निर्वाचन आयोग अथवा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्गत वैध पास हीं मान्य होगा। इसके साथ हीं उपास्थित पदाधिकारी द्वारा तलाशी के बाद ही कोई भी मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेगा।

नवादा एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि मतगणना के बाद किसी भी प्रकार के जुलूस पर पाबंदी रहेगी। मतगणना केंद्र के पास धारा 144 लागू रहेगी। यह धारा 04 जून से समयावधि 06 जून तक रहेगा।  मतगणना केंद्र में अनाधिकृत किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा। केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाया जाना वर्जित रहेगा ।

पत्रकारों क़ो मोबाईल और इलेक्टॉनिक उपकरण पर प्रतिबंध नहीं : नवादा जिला पदाधिकारी ने कहा जिले के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार ,जिनका मतगणना क़ो लेकर प्राधिकार पत्र निर्गत किया गया है ,उनको मतगणना केंद्र के अंदर मोबाईल और इलेक्टॉनिक सामान ले जाना है। पत्रकारों क़ो मोबाईल सिर्फ मीडिया सेंटर के अंदर हीं इस्तेमाल करना है। कोई भी पत्रकार अगर मतगणना केंद्र के अंदर का कवरेज करना चाहते हैं ,तो वे जिला सूचना पदाधिकारी के साथ जाकर कैमरे से फोटो वीडियो बना सकते हैं। उन्होंने कहा जो दिशानिर्देश किया गया है,उसके अनुसार हीं नियमों क़ो पालन करते हुए समाचार संकलन करना है।

मीडिया सेंटर में रहेगा सूचना क़ो लेकर व्यापक व्यवस्था : जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा ने मतगणना केंद्र के अंदर मीडिया सेंटर बनाया गया है,जहां व्यापक व्यवस्था किया गया है। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए एलईडी टीवी ,वाईफाई कनेक्शन ,खाना -पीना के साथ हीं पल -पल का रिपोर्ट डीपीआरओ के माध्यम से किया जाएगा। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर तैयार कर लिया गया है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट