“झारखंड सिर्फ प्रोमो है, बिहार में पूरी फिल्म चलेगी” कांग्रेस सांसद के पास से 300 करोड़ मिलने के बाद मांझी का बड़ा दावा
झारखंड में कांग्रेस सांसद के यहां से मिले रूपयों के भंडार के बाद बिहार में भी सियासत गरमा गई है। हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि झारखंड तो सिर्फ प्रोमो है, बिहार में पूरी फिल्म चलेगी..
PATNA: झारखंड में कांग्रेस सांसद के यहां से मिले रूपयों के भंडार के बाद बिहार में भी सियासत गरमा गई है। हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि झारखंड तो सिर्फ प्रोमो है, बिहार में पूरी फिल्म चलेगी। मांझी ने कहा कि बिहार में कई लोग ऐसे हैं जिनके पास इससे कई गुना ज्यादा माल है।
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले नकद का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये कैश तो कुछ नहीं है। बिहार में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास इससे कई गुना ज्यादा माल है। मांझी ने कहा, "वैसे भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों को मैं बता दूं कि यह मोदी राज है यहां गरीबों के घरों से लूटे हुए हर पैसे का हिसाब देना होगा। झारखंड में तो प्रोमो चल रहा है, जल्द ही बिहार में पूरी फिल्म चलेगी"।
हालांकि, मांझी ने अपने पोस्ट में यह नहीं बताया कि उनका इशारा किसकी ओर था। उन्होंने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया। मगर लोकसभा चुनाव से पहले उनके इस बयान से बिहार का सियासी पारा गर्मा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय जांच एजेंसियां जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई करने वाली है।