के के पाठक की तुगलकी फरमान की बलि चढ़ा घर का इकलौता चिराग, स्कूल गए 12 साल के छात्र की हुई मौत

के के पाठक के आदेश के बाद स्कूल गए 12 साल के मासूम की ठंड लगने से मौत हो गई है। घटना मुजफ्फरपुर के बोचहां की है। वहीं अब के के पाठक के आदेश पर सवाल उठने लगे हैं। शिक्षकों और अभिभावकों में अब एसीएस केके पाठक के खिलाफ गुस्सा भड़क रहा है।

के के पाठक की तुगलकी फरमान की बलि चढ़ा घर का इकलौता चिराग, स्कूल गए 12 साल के छात्र की हुई मौत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MUZAFFARPUR: राजधानी पटना समेत पूरा बिहार बीते 10 जनवरी से हाड़ कंपाती शीतलहर के साथ कोहरे की चपेट में है। ऐसे में करीब सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने जहां सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दे दिया था। वहीं बीते 17 जनवरी से मौज काटकर काम पर लौटे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव हिटलर के के पाठक ने आते ही हिटलरी दिखानी शुरु कर दी और सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया। जिसकी वजह से पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर से उनकी तनातनी जहां जारी है। इसी बीच बिहार शिक्षा विभाग की लापरवाही का बड़ा ही खराब नतीजा सामने आया है। के के पाठक के आदेश के बाद स्कूल गए 12 साल के मासूम की ठंड लगने से मौत हो गई है। घटना मुजफ्फरपुर के बोचहां की है। वहीं अब के के पाठक के आदेश पर सवाल उठने लगे हैं। शिक्षकों और अभिभावकों में अब एसीएस केके पाठक के खिलाफ गुस्सा भड़क रहा है।

कुर्बान की मौत पर जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षक संगठनों में आक्रोश है। मुखिया प्रतिनिधि केदार पासवान और सरपंच प्रतिनिधि भूषण राय ने कहा कि ठंड से छात्र की मौत हुई है। भाकपा माले प्रखंड सचिव रामबालक सहनी ने कहा है कि इस ठंड में स्कूल खुला रहना कहीं से भी ठीक नहीं है। छात्र के परिजन को सरकार मुआवजा दे। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शशि सिद्धेश्वर उर्फ गुलाब एवं परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रीनारायण सहनी ने कहा कि इसके जिम्मेदार राज्यस्तरीय पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन हैं। गरीब तबके के छात्र-छात्राओं को ठंड से लड़ने के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं हैं। शिक्षक तो स्कूल जा रहे हैं, लेकिन ठंड में बच्चों को दौड़ाना तानाशाही है।

मजदूर पिता और मां की सात संतानों में कुर्बान इकलौता था, जो छठी कक्षा तक स्कूल गया था। उम्मीद थी कि बेटा पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बनेगा और घर की हालत सुधरेगी, लेकिन अंधियारा मिटाने वाला यह शिक्षा दीप सर्द पछुआ हवा के झोंके से बुझ गया। ठंड के कारण स्कूल में तबीयत बिगड़ने से बच्चे की मौत पर मां बदहवास है। अब कोन जतई पढे, केकरा कहबई कि स्कूल जा..., यह कहती हुई मां जमीला खातून दहाड़ें मारकर रोने लगती थी। उसकी चीत्कार से लोगों का कलेजा दहल रहा था।

12 जनवरी को भी बेहोश कर गिर पड़ी थी छात्रा

पारसनाथ राजकीय मध्य विद्यालय में 12 जनवरी को तीसरी कक्षा की छात्रा सुल्तान बस्ती के शौकत शाह की पुत्री नरगिस खातून ठंड के कारण क्लास रूम में बेहोश होकर गिर पड़ी थी। हेडमास्टर सोनेलाल पासवान की सूझबूझ से नरगिस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। तब जाकर उसकी जान बची।