पप्पू यादव को नेपाल के बाद अब पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव इन दोनों झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन इस बीच उनका जान से मारने की धमकी मिल रही है।

पप्पू यादव को नेपाल के बाद अब पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी

PATNA: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव इन दोनों झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन इस बीच उनका जान से मारने की धमकी मिल रही है। बड़ी बात यह है कि इस बार पाकिस्तान से धमकी मिली है। पप्पू यादव को धमकी मोबाइल ऑडियो कॉलिंग के माध्यम से दी गई ।है 3 मिनट 57 सेकंड के ऑडियो में बार-बार पाकिस्तान से फोन करने की बात कही जा रही है और पिछले दिनों नेपाल से फोन कर समझने की बात भी इस ऑडियो कॉलिंग में कहीं जा रही है। ऑडियो कॉलिंग करने वाला शख्स बता रहा है कि गोल्डी भाई ने फोन करने के लिए उसे कहा है कल भी उनको फोन किया गया था लेकिन सांसद पप्पू यादव फोन रिसीव नहीं किया था।

इस ऑडियो कॉलिंग में बार-बार पप्पू यादव को माफी मांगने की बात कही जा रही है। वहीं पप्पू यादव को 24 दिसंबर उनके जन्मदिन से पहले करने की बात कह रहा है। पप्पू यादव ने अपना एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि भाजपा के लोग उन्हें जान से मरवाना चाहते हैं। पप्पू यादव ने कहा कुछ लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अपराधी बार-बार परिवार की चर्चा करता है, उसे जितनी चर्चा करना है करें, लेकिन परिवार की बात ना करे। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई मेरे विचारधारा से है, सरकार के सिस्टम से नहीं। जब परिवार की चर्चा होगी तो उसके रास्ते अलग होंगे उन्होंने कहा कि कल जो ऑडियो धमकी में आया है उसे मैं सरकार को भेज दिया हूं।

पटना से इंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट