नवादा में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कई दुकानें तोड़े और कई वाहन किए जब्त

नवादा शहर में यातायात थाना प्रभारी रुदल ठाकुर एवं ट्रैफिक इंचार्ज विजय सिंह नगर परिषद की टीम के द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क पर लगे बहनों को जब्त कर लिया गया वहीं दुकान के आगे दुकान लगाकर अतिक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई की गई।

नवादा में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कई दुकानें तोड़े और कई वाहन किए जब्त

NAWADA: नवादा शहर में यातायात थाना प्रभारी रुदल ठाकुर एवं ट्रैफिक इंचार्ज विजय सिंह नगर परिषद की टीम के द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क पर लगे बहनों को जब्त कर लिया गया वहीं दुकान के आगे दुकान लगाकर अतिक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई की गई। जिसमें कहीं दुकानों का सामान भी नगर परिषद के द्वारा जब्त किया गया।

आपको बता दें कि यातायाता थाना परभरी रुदल ठाकुर, नगर पर्षद से राजेश रंजन, सुनील कुमार मोहम्मद मुन्ना के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। प्रशासन द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को शहर से हटवाया गया साथ ही भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की कड़ी हिदायत दी। अधिकारियों ने दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि अगली बार फुटपाथ पर कब्जा पाए जाने पर सामान जब्त तो किया हीं जाएगा साथ हीं जुर्माना और मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

अधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद फुटपाथ पूरी तरह साफ हो गया, जिससे राहगीरों एवं अन्य दैनिक यात्रियों की राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि शहर में दुकानों के आगे सब्जी, फल, जूता-चप्पल, कपड़ा, मिठाई का ठेला आदि की दुकानें सजी थी। फलस्वरुप लोगों को वाहनों के आवागमन के बीच पैदल चलने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी थी और लोगों को जाम से भी जूझना पड़ रहा था।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट